प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को चंबल नदी में फेंक दिया। शख्स के निर्दयी बनने की वजह और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी है। दरअसल चरित्र शंका के चलते पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। बीते सोमवार को भी इसी को लेकर एक बार फिर दोनों के बीच तू तू-मैं मैं हो गई। गुस्से में आग बबूला शख्स अपनी चार साल की बेटी को घर से उठाकर ले गया और उसे नदी में फेंक दिया।   

ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर चकमा देने वाला गिरोह: महिला समेत गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, होंगे कई खुलासे

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला भानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी टोंक का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब पति वापस घर लौटा तो पत्नी को बेटी उसके साथ दिखाई नहीं दी। उसे किसी बड़े अनहोनी का अंदेशा हुआ, उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। हिरासत में लेकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटड़ी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का चरित्र शंका को लेकर अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। सोमवार को भी इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी रघुनंदन अपनी 4 साल की बेटी चेतना को अपने साथ लेकर चला गया था।

भतीजे का खूनी खेल: गहरी नींद में सो रहे ताऊ की मार-मारकर ले ली जान, मौत से सहमे लोग

पिता ने बच्ची को नदी में फेंकने की बात कबूली

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने बच्ची को चंबल नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है, खबर लिखे जाने तक बच्ची की बरामदगी नहीं हो पाई है, सर्चिंग अभियान जारी है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H