प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीते सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी ठाठबाट के साथ नगर भ्रमण पर निकली। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री का अनोखा अंदाज देखने को मिला। शाही सवारी के साथ चल रहे अखाड़े में प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने तलवार बाजी कर प्रदर्शन किया। 

ELECTION BREAKING: राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान, जानिए किसके नाम पर लगी मुहर

डिप्टी सीएम देवड़ा को एक हाथ में ढाल और एक हाथ से तलवारबाजी करता देख वहाँ मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। उपमुख्यमंत्री का तलवारबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि देवड़ा कॉलेज के समय से अखाड़े में रहे हैं। अखाड़े से उनका लगाव इतना है कि जब भी उन्हें कहीं अखाड़े में युवा करतब दिखाते नजर आते हैं तो वे खुद को रोक नहीं पाते हैं और लाठी या तलवार बाजी में अपने हाथ आजमा ही लेते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m