प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक शराब के नशे में दिन दहाड़े विद्यालय पहुंच गया। टीचर इतना नशे में था कि उठने या बैठने के दौरान वह गिर पड़ता था। नशे में धुत शिक्षक खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

दरअसल  मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरीपंत गांव में दिन में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक श्याम सुंदर मेहर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह शराब के नशे में उठते, बैठते तो कभी गिरते हुए नजर आ रहा है। जब ग्रामीणों ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसने कहा कि उसे क्यों परेशान कर रहे हो। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने शामगढ़ पुलिस को आवेदन देकर शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला सामने आते ही शिक्षक का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस ले गई है। अब देखना होगा कि उस पर क्या कार्रवाई की जाती है। इन सबके बीच यह सवाल उठता है कि शिक्षकों का काम बच्चों को सही मार्ग दिखाने का होता है। लेकिन जब वही टीचर खुद गलत रास्ते पर जाएंगे तो इन्हें सही रास्ता कौन दिखाएगा। इनसे बच्चे क्या सीखेंगे। अब ऐसे लापरवाह और नशेड़ी टीचर पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m