प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इस बार एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है. शुक्रवार शाम को गायत्री मंदिर में इकरा से इशिका बनी युवती को विधि विधान से हिंदू धर्म में परिवर्तित किया गया. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मुस्लिम युवती हिंदू लड़के से प्रेम कर बैठी और युवक के साथ शादी कर जीवन गुजारने के लिए वह हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई.

दरअसल राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा को रहने वाले राहुल वर्मा नाम के लड़के से प्रेम हो गया. राहुल मूलतः मंदसौर का रहने वाला है. उसका परिवार मंदसौर ही रहता है, लेकिन वह बचपन से जोधपुर में रह रहा था. 3 साल पहले जब इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, तो दोनों नाबालिग थे. अब जैसे ही बालिग हुए तो दोनों ने भाग कर शादी करने की ठानी.

बच्चे को तालीबानी सजा का VIDEO: तथाकथित ब्रह्मचारी ने मासूम को पीटा, फिर रस्सी से पेड़ पर बांध दिया, बच्चा कहता रहा- प्लीज अंकल बचा लो

इस दौरान राहुल ने हिंदू होने की बात लड़की को बताई, तो लड़की भी युवक राहुल से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई. लड़के के परिवार को इससे कोई तकलीफ नहीं है. इसलिए परिवार ने भी दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर मंदसौर के गायत्री परिवार में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई. लेकिन उससे पहले इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया.

पटवारी के प्यार में आत्मदाह करने वाली युवती की मौत: 8 दिन पहले प्रेमी से विवाद के बाद थाने में पेट्रोल डालकर लगा ली थी आग, आरोपी खा रहा जेल की हवा

इकरा से इशिका बनी युवती का कहना है कि उसने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है. अब वह जोधपुर में मौजूद अपने परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोगों से खतरा होने की बात कह रही है. वही युवक राहुल भी अब उन्हें सिक्योरिटी देने की मांग कर रहा है. दोनों ही मध्यम परिवार से आते है. युवक अभी पढ़ाई कर रहा है, तो वही युवती 19 वर्ष की होकर 9वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है. मंदसौर में पूर्व में हिंदू धर्म अपना चुके चैतन्य सिंह के बाद यह धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला है. धर्म परिवर्तन में चैतन्य सिंह ने भी इनकी मदद की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus