प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। भीषण हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 मतदान कर्मियों के घायल होने की खबर है। इनमे से दो ही हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुजली वाला स्विमिंग पूलः नहाने उतरे संभाग आयुक्त के दो बेटे सहित दर्जनों लोग बीमार, खांसी और उल्टी के साथ खुजली की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का टायर फटने से वह बीच रोड पर खड़ा था। तभी अचानक तेज रफ्तार बस ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मतदान सामग्री जमा करने के बाद बस में सवार होकर शिक्षक और पुलिस जवान वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
बड़ी खबर: कोर्ट के आदेश के बाद कल से होंगे नर्सिंग के पेपर, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
हादसे में जिस होमगार्ड जवान की मौत हुई है, उसका नाम मनोहर सिंह पिता प्रभु सिंह उम्र 34 वर्ष है।वह राजस्थान के राजसमंद जिले खिमखेड़ा का निवासी था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहले सीतामऊ प्राथमिक केंद्र भेजा गया जहां से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
डिप्टी सीएम देवड़ा ने जताया शोक
मंदसौर में मतदान कर्मियों के साथ हुए बस हादसे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दुःख जताया है। साथ ही मृतक जवान को श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय अधिकारियों को घायलों को उपचार देने के निर्देश दिए है।
Umaria में भीषण हादसा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, कई लोग घायल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक