प्रीत शर्मा, मंदसौर। पहले भी शौचालय ना होने पर तलाक का केस कोर्ट में जाने की बात सामने आ चुकी है। जिस पर टॉयलेट नामक फिल्म भी बनी और बहुत चर्चित भी हुई। लेकिन अब भी ऐसे अनोखे मामले सामने आ रहे है। जिसमे महिला शौचालय ना होने पर कोर्ट में अर्जी लगाकर तलाक मांग रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर से सामने आया है। जहां एक महिला ने ससुराल में टॉयलेट ना होने के कारण पहले तो पूरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिया, लेकिन बाद में असल कहानी सामने आई तो कोर्ट ने पति-पत्नी की सुलह करवा दी।

दरअसल, मंदसौर की नसरीन का विवाह 2019 में जुवेद अहमद नामक व्यक्ति से हुआ था। शादी के दौरान 51 हजार 786 रुपयों की मेहर तय की गई थी। शादी किए ढाई साल का वक्त बिता लेकिन नसरीन ससुराल छोड़ मायके में रहने चली गई। यहां आकर अपने पति और उसके सास-ससुर सहित 5 ननदों पर मारपीट और 1 लाख रुपए दहेज की मांग करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: Gwalior में कारगर रहा प्रशासन का प्लान, शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन का जुलूस

ऐसे हुआ निराकरण

यह प्रकरण जब परिवार न्यायालय में पहुंचा कोर्ट ने मध्यस्थता की। इसमें मालूम हुआ कि नसरीन का पति संयुक्त परिवार में रहता है और घर में शौचालय नहीं होने से सभी को 1 किलोमीटर दूर खुले में जाना पड़ता है। इसी बात से पत्नी भी नाराज हुई थी। कोर्ट की मध्य स्थित के बाद मामला सुलझा।

ये भी पढ़ें: INDORE: भारतीय किसान संघ ने DAVV परिसर में किया प्रदर्शन, संविदाकर्मियों को एरियर भुगतान करने की मांग

कोर्ट ने नसरीन के ससुर से घर में शौचालय बनाने के लिए कहा। इस पर परिजनों ने भी कोर्ट में लिखित में आश्वासन दिया कि 2 माह के भीतर घर में वह शौचालय बनवा लेंगे। इस आश्वासन के बाद नसरीन भी पति के साथ रहने को तैयार हो गई। इसके बाद दोनों ने कोर्ट रूम में ही एक दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर अपनी दूरियों को खत्म किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m