मंदसौर। आज तक आपने देखा होगा कि गधों से मजदूरी कराई जाती है, उन पर बोझ रखकर जुल्म किया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश का एक जिला ऐसा है जहां इन दिनों गधों की मौज हो गई है। लोग ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें गुलाब जामुन खिला रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला में मानसून में भी बारिश नहीं हो रही थी। एक ओर जहां देश भर में बाढ़ के हालत हैं। वहीं दूसरी ओर मंदसौरवासी बरसात के लिए तरस रहे थे। इस पर मान्यता के अनुसार लोगों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ गधों से श्मशान में हल चलवाया था। साथ ही श्मशान में नमक की बुआई की गई थी।
देश का विकास देखिए! ट्रेन को भी दिखाना पड़ रहा रास्ता, आगे-आगे रेलवेकर्मी पीछे-पीछे Train
मान्यता पालन करने वालों का कहना था कि अगर अब मंदसौर में अच्छी बारिश होती है, तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो गधों को थाली में भरकर गुलाब जामुन खिलाए जा रहे हैं। हालांकि ये वही गधे हैं जिनसे हल चलवाया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक