प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने गांव मेनपुरिया स्थित एक मकान में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन गेंग का पर्दाफाश किया है। यह गेंग लगभग 2 साल से सक्रिय थी, और बार-बार अपना स्थान बदल रही थी। इसी कारण पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं के मोबाइल से दो-दो मिनट की 30/35 ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। साथ ही दबिश वाले मकान से 3 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए है।

Betul Crime: पति ने पत्नी को मिलने बुलाया घर से बाहर, फिर केरोसिन डालकर लगा दी आग, लव मैरिज के बाद से अलग थे दोनों

पुलिस का मानना है कि गैंग अब तक ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख से अधिक रुपए वसूल कर चुकी थी। वहीं 8 से 10 मामलों की जानकारी भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।अभी दो आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि लगातार दबिश के बाद परतें खुलती गई। जिसके बाद मेनपुरिया में रहने वाली महिला और उसकी सहयोगी आलोट क्षेत्र की महिला के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। इस मामले में फरार आरोपी जोकि आलोट के शैतान सिंह व राजेश टेलर निवासी बड़ोद को भी आरोपी बनाया है।

‘सीहोर के बाबा’ ने युवती को पूजा-पाठ करने बुलाया, मंत्र पढ़कर खिलाई नशीली भभूत, बेहोश होने पर करने लगा रेप, तभी पहुंचा पीड़िता का भाई, फिर…

नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया की ये गेंग पूरी प्लानिंग के साथ काम करती थी। पहले किसी व्यक्ति को टारगेट बना कर उसका मोबाइल नंबर लेकर उसपर मिस कॉल करके बातों का सिलसिला शुरू किया जाता था। उसके बाद उसको मिलने घर बुलाकर, सभी आरोपी उसको घर में ही बांधकर उसको ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल करते थे। या उसके घरवालों से ब्लैकमेल कर के पैसा वसूल किया जाता था। महिलाओं की प्रोफाइल ठीक ठाक है । इस मामले अभी जांच चल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m