प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अनुराग सुजानिया ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों पुलिसकमियों ने जिला अस्पताल में शराब पीकर स्टाफ के साथ विवाद किया था. विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है.

सिवनी गोवंश हत्या पर CM मोहन का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी को हटाया, संस्कृति जैन होंगी सिवनी जिले की नई कलेक्टर

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात में जेल वार्ड के बाहर ड्यूटी के दौरान आरक्षक अनिल और विशाल शराब पी रहे थे. अस्पताल स्टाफ ने जब इसका वीडियो बनाने लगा तो दोनों पुलिसकर्मी उससे विवाद करने लगे. बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. जब विवाद का वीडियो एसपी अनुराग सुजानिया के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोंनों आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

भाजपा नेत्री की मौत का मामला: दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, कहा- 20 लाख की सुपारी देकर करवाई गई हत्या, DGP को लिखा पत्र, जांच और पीड़ित परिवार के लिए की सुरक्षा की मांग  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m