![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी, मंदसौर/भोपाल। युवाओं में रील्स बनाने का ‘नशा’ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज के युवा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर रील बनाने लग जाते हैं। इससे कई बार लोगों की भवनाएं भी आहत होती है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आया है, जहां फेसम डांसर तरुण नामदेव ने पशुपतिनाथ मंदिर के अंदर ‘भोले बाबा दे दे नोट छापन की मशीन’ गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हालांकि हंगामा मचने और नोटिस मिलने के बाद तरुण ने माफी मांग ली है।
इलेक्ट्रॉनिक गोडाउन में लगी भीषण आग: 2 लाख कैश और लाखों का सामान जलकर खाक
दरअसल, वीडियो में तरुण नामदेव पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने ‘भोला बाबा दे दे नोट छापन की मशीन…’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह मंदिर के बाहर आते हैं, फिर दोस्तों के साथ डांस करने लगते हैं। वीडियो को तरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। हालांकि विवाद बढ़ते देख तरुण ने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो को हटा लिया है, लेकिन लोगों में अभी भी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिरों में डांस कर भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही इससे हिंदू धर्म के आस्था पर चोट पहुंचती है।
MP: क्रिश्चियन मिशनरी के आधारशिला संस्थान पर छापा, राज्य बाल आयोग की टीम कर रही जांच
मंदिर समिति ने भेजा नोटिस
वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति ने तरुण को नोटिस दिया। जिसमें लिखा कि तरुण अगर वीडियो डिलीट नहीं करते हैं और माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके तुरंत बाद तरुण नामदेव ने डिलीट कर माफी मांग ली है। तरुण नामदेव ने वीडियो जारी कर कहा, कुछ दिनों पहले श्री पशुपतिनाथ मंदिर में मेरे द्वारा एक वीडियो बनाया गया था, जिससे कुछ भक्तों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची, उसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। मैंने वो वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-11-at-4.17.55-PM-710x1024.jpg)
बता दें कि आए दिन मंदिरों के प्रांगण में इस तरह डान्स और रील्स बनाते हुए वीडियो सामने आते हैं। इससे पहले महाकाल मंदिर में इस तरह के घटनाक्रम देखने को मिला था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/तरुण-नामदेव-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक