प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में देरी से पशु एंबुलेंस आने से एक सिरफिरे युवक ने पहले पत्थर बरसाए. फिर पेट्रोल डालकर एंबुलेंस में आग लगा दी. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार लिया कर है.

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के टोकड़ा गांव की है. बताया जा रहा है कि अरविंद पिता भगवानलाल पवार ने पशु एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर कुत्ते और गाय बीमार होने की शिकायत की थी. लेकिन एंबुलेंस देरी से पहुंची. इससे नाराज होकर युवक ने एंबुलेंस में आए कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और पत्थर बरसाए. इसके बाद पेट्रोल डालकर एंबुलेंस में आग लगा दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

MP Crime: ब्रांडेड शराब की 153 बोतल जब्त, वाहन छोड़कर फरार हुआ तस्कर

रेबीज के इंजेक्शन ने ली मासूम की जान ! कुत्ते के काटने से मासूम की मौत मामले में बड़ा खुलासा, मामा ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया बड़ा आरोप

वेटनरी टीम ने ग्रामीणों की मदद के किसी तरह आग बुझाई. लेकिन तब तक एंबुलेंस अंदर से पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. डॉ सुमित कुमार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-