वाराणसी. पिछले तीन दशक से लगातार चले आ रहे प्राचीन दशाश्वमेध घाट स्थित गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में देव दीपावली महोत्सव का आयोजन मां गंगा की भव्य आरती और सुमधुर भजनों के साथ किया गया. संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष पं किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज ने अष्टधातु के 108 किलो की गंगा प्रतिमा का श्रृंगार पूजन अर्चन किया.
मां गंगा का 108 लीटर दूध से अभिषेक पूजन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्र आनंद सरस्वती और सांसद मनोज तिवारी, प्रमुख बैंकों के सीईओ सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ पीयरी चढ़ा कर आरती उतारी. जैसे-जैसे शाम ढल रही थी वैसे-वैसे दीपों की लडिया चटख हो रही थी और अंधकार के आगोश को अपने में समेट जा रही थी.
यह भी पढ़ें: अमेठी: घने कोहरे में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी बस पीछे से आ रही कार भी टकराई, 40 घायल
मनोज तिवारी ने मां गंगा की स्तुति करते हुए कहा कि हमारे जीवन की शुरुआत इन्हीं घाटों से हुई है और आज हम पूरा परिवार इसमें शामिल हुए हैं. जब हम छोट रहली तब हमार माई हमके पूर्णिमा पर गंगा नहाए खातिर लेके आवत रहल. उहे संस्कार हमरे अंदर आज भी जिंदा बा. हम दुनिया में कतहूं रही बाकी शीतला मंदिर, गंगोत्री सेवा समिति के देव दीपावली गंगा दशहरा, दुर्गा मंदिर, काली मठ मंदिर के नाहीं भुलाईल जा सकत अपने पुराने दिनों को साझा करते हुए जय जय गंगा महारानी.