राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई। सूत्रों के मुताबिक, कल सोमवार को डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को मौका मिल सकता हैं।

इधर, बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल से जब मंत्रिमंडल को लेकर सवाल किया तो वे मुस्कार दिए। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बोला पाऊंगा। वहीं मंत्री प्रहलाद ने बताया कि विस्तारित कार्य समिति है। बैठक में संगठन और सरकार के कामों की समीक्षा होगा। आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इस मीटिंग में पहली बार मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।

CM मोहन और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाबा महाकाल के किए दर्शन: अभिषेक पूजन कर लिया आशीर्वाद, भगवान जगन्नाथ की भी की पूजा

दरअसल, मोहन कैबिनेट में वर्तमान में 4 पद खाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल सोमवार को मोहन कैबिनेट का विस्तार होगा। कांग्रेस से भाजपा में गए रामनिवास रावत और कमलेश शाह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। रामनिवास श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 6 बार के विधायक है। रावत 2013 के विधानसभा चुनाव की उस लहर में भी इलेक्शन जीतने में सफल हो गए, जब भाजपा 230 में से 163 पर चुनाव जीती थी।

बड़ी खबरः प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह बोले- 10-15 दिन में घोषित होगी एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी

कांग्रेस के 66 विधायकों में एक रामनिवास रावत भी थे। तेज तर्रार और बुलंद आवाज वाले रामनिवास रावत कांग्रेस के नेताओं में शुमार थे, जो विधानसभा सहित अन्य मंचों पर पार्टी की बात को दमदारी से रखते थे। पूरे देश में आरक्षण का मुद्दा गरमाया है। ऐसे में रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल में भाजपा को मजबूती देने का काम करेंगे। रामनिवास रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे हैं। 64 वर्षीय रामनिवास रावत श्योपुर जिले के सुनवई गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी उमा रावत हैं, उनके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। वे काफी पढ़े लिखे नेता हैं, वकालत भी उनका पेशा है। उन्होंने शिक्षा में बी.एस-सी., एम.ए., एल-एल.बी. पूर्ण की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m