भूपेंद्र सिंह, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) के करहिया इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में पांच दिन पहले गायब हुई युवती को शिवपुरी से बरामद कर लिया गया है. इस सिलसिले में उसे डरा धमका कर अपने साथ ले जाने वाले किशन लाल उर्फ लाला बंजारा और मेहरबान बघेल को पुलिस ने अपहरण (kidnapped) के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

खास बात यह है कि युवती ने अपने साथ किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती की बात पुलिस के सामने कबूल नहीं की है. इसलिए दोनों आरोपियों के खिलाफ सिर्फ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. 25 साल की यह युवती करहिया की रहने वाली है, लेकिन उसकी शादी उपनगर ग्वालियर के किला गेट इलाके में हुई है. वह पिछले 5 महीनों से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच 16 मई को वह अचानक अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ गायब हो गई.

मध्यप्रदेश में किसी भी रेप यौन उत्पीड़न मामले में नहीं होगा टू फिंगर टेस्ट, महिला सुरक्षा शाखा ने आदेश जारी कर अफसरों को दिए निर्देश

बाद में पता चला कि गांव का ही किशन लाल उर्फ लाला बंजारा उसे अपने साथ डरा धमका कर ले गया है. इस सूचना पर पुलिस ने लाला बंजारा की घेराबंदी की और लाला सहित युवती को शिवपुरी से बरामद कर लिया. लाला की मदद करने वाले मेहरबान बघेल को भी गिरफ्तार किया गया है. लाला बंजारा युवती से जबरन शादी करना चाहता था.

दहेज प्रताड़ना: पत्नी की सिम पोर्ट कराकर पति ने अकाउंट से निकाले लाखों रुपए, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस, पत्नी को अविवाहित बताकर लिया रोजगार लोन

इसी कारण उसने युवती के पिता और भाई की हत्या की धमकी देकर उसे अगवा कर लिया था. युवती की गुमशुदगी का मामला करहैया थाने में दर्ज था, जिसे अब अपहरण में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस अब इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी लाला बंजारा हुकुमगढ़ इलाके का रहने वाला बताया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus