अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के मंडीदीप नगर पालिका में उस वक्त हडकंप मच गया जब प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग के रिकॉर्ड रूम से अचानक आग लग गई। लपटें देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी लोग घबराकर बाहर की ओर भागने लगे। इस हादसे से वहां रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सेल्फी का शौक पड़ा भारी, पैर फिसलने से स्कूटी समेत 60 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की
दरअसल कल रविवार अवकाश के बाद आज नगर निगम में काम चल रहा था। तभी एक कमरे से आग की तेज लपटें उठती दिखाई दी। जब देखा गया तो प्रधानमंत्री आवास के रिकॉर्ड रूम में आग लग गई थी। इस दौरान वहां रखी कई फाइलें जल गई। हालांकि कर्मचारियों ने बमुश्किल कंप्यूटर को कांच फोड़करबाहर निकाल लिया। लेकिन कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को नहीं बचाया जा सका।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। लेकिन इस हादसे के बाद सवाल भी उठने लगे हैं कि जिस कार्यालय में इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हैं वहां सुरक्षा के संसाधन क्यों नहीं उपलब्ध थे। अगर थे तो उनका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है और इसे लेकर अब जांच भी की जा सकती है। वहीं चुके महत्वपूर्ण दस्तावेज की भरपाई कैसे की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H