अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां इलाज कराने गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की सुई लगने के महज एक घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही थाने पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

पैदल अस्पताल इलाज कराने पहुंचे
घटना मऊगंज नगर के घुरेहटा वार्ड क्रमांक 13 की है। यहां 60 वर्षीय मोतीलाल प्रजापति बीते दो-तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे। 11 नवंबर की शाम करीब 4 बजे वे खुद पैदल अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। जहां सरकारी अस्पताल के सामने स्थित डॉ. एच.एन. सिंह के प्राइवेट क्लिनिक पहुंच गए।

इंजेक्शन लगाया, रास्ते में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया और करीब 2200 रुपये की दवाई लिख दी। इलाज के बाद मोतीलाल को घर जाने की सलाह दी गई, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने गलत दावा देने का लगाया आरोप
इसके बाद परिजन शव लेकर शाम 6 बजे मऊगंज थाने पहुंचे और डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक थाने में डटे रहे। पुलिस ने समझाइश देकर परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कार्रवाई की कही बात
एस.आई. संतोष सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला शांत है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी रूम की गंदगी का हवाला देते हुए वहां शव रखने से इनकार कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

