अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने का मिला। जहां सड़क हादसे में तेंदुए की जान चली गई। बताया जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से भटककर सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह पूरी घटना हनुमना-सीधी मार्ग की है।

मऊगंज के घोघम पिपराही घाट में सड़क हादसे में 6 वर्षीय नर तेंदुए की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर नयन तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: शहडोल में जानलेवा सेल्फी… कपड़े की रस्सी के सहारे पुल से लटककर ले रहा था Selfie, नदी में बह गया छात्र, अब तक नहीं मिला, VIDEO आया सामने

फॉरेस्ट की टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर मुकुंदपुर जू भेजा। जहां वन्यजीव चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की और रिपोर्ट के बाद तेंदुए का वन विभाग की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। सूत्रों के मुताबिक, तेंदुआ आसपास के जंगल से भटककर सड़क पार कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: ASI को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, घूसखोरी में नगर पालिका का एक कर्मचारी भी था शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H