MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। कई शहरों में शीतलहर चल रही है। बालाघाट और अनूपपुर में बीते दो दिनों से कोल्ड डे जैसे हालात है। वहीं राजगढ़ में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है। अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। साथ ही इस बार हिमालय क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक सप्ताह पहले ही सक्रिय हो गया। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। आज गुरुवार को भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, सिवनी, सतना, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, उमरिया और मैहर में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन किसानों को देंगे बड़ी सौगात, इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0, कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनीं संजना जाटव को MP की जिम्मेदारी, पहली बार डैमो का सेफ्टी ऑडिट, भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

एमपी में मंगलवार और बुधवार की रात 9 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में 8.2 डिग्री, भोपाल में 8.4 डिग्री, उमरिया में 8.6 डिग्री, नौगांव-मलाजखंड में 8.7 डिग्री, रीवा में 9 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री, ग्वालियर-जबलपुर में 10.6 डिग्री और उज्जैन में 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H