MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है! प्रदेश में अब सिर्फ बूंदाबांदी होगी। अगले तीन दिन तक दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम केंद्र का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश से मानसून की वापसी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मंगलवार को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय रहा। जिससे कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन, छिंदवाड़ा जाएंगे नेता प्रतिपक्ष, भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
जल्द होगी मानसून की वापसी
मानसून की लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हो गई है। प्रदेश के जल्द ही मानसून की विदाई होगी। आपको बता दें कि अब तक ग्वालियर, गुना, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच से मानसून विदा हो चुका है। वहीं अशोकनगर और राजगढ़ के कुछ हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें