MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। सुबह और रात में हल्की ठंड है तो दिन में धूप का असर है। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर में ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। इसके अलावा एमपी में अगले तीन दिन बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी होने की संभावना है। 20, 21 और 22 अक्टूबर को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट और मंडला में कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार है। 21 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने की संभावना भी है।

एमपी में हवा की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार-शनिवार की रात ज्यादातर शहरों में पारा 20 डिग्री से अधिक रहा। रीवा में पारा 15 डिग्री के आसपास रहा। वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और खजुराहो में पारा 33 से 34 डिग्री के बीच है। शनिवार को भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। इस वजह से यहां दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। वहीं इंदौर, खंडवा में तेज बारिश हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H