MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। कई शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। आज रविवार को एमपी के चार संभागों में पानी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले कुछ दिनों में पारा और गिरेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में डिप्रेशन (अवदाब) के सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार से सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। बड़वानी, धार, आलीराजपुर और झाबुआ में तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, बालाघाट, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, शाजापुर, सीहोर, सिवनी, रतलाम, हरदा, आगर मालवा, देवास, पांढुर्णा और मंडला में हल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन के आज बैक टू बैक कार्यक्रम, अनूपपुर और जबलपुर भी जाएंगे मुख्यमंत्री, देवास दौरे पर PCC चीफ, राजधानी में जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति आज
रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंचा
वहीं राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई है। भोपाल में काले बादल छाए हुए है। बारिश से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंच गया है। मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है। आने वाले कुछ दिनों में पारा और गिरेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

