MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल और इंदौर में शीतलहर का प्रकोप है। यहां शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। कई शहरों में पारा रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आज मंगलवार को 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के उत्तरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। जिससे उत्तरी हवाएं आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से ठंड बढ़ गई है। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दिल्ली भी जाएंगे मुख्यमंत्री, पचमढ़ी में कांग्रेस की ट्रेनिंग का आखिरी दिन, Delhi में धमाके के बाद एमपी में अलर्ट, भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल, श्री राम कथा का अंतिम दिन
भोपाल और इंदौर में इतना रहा तापमान
प्रदेश के शहरों में पहाड़ों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है। भोपाल ने शिमला तो इंदौर ने मसूरी को भी पीछे छोड़ दिया। रविवार-सोमवार की रात में शिमला में पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। इतना ही तापमान भोपाल में भी रहा। इंदौर में पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि मसूरी में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां 10 से नीचे पहुंचा पारा
वहीं 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 7.2 डिग्री जबकि राजगढ़ में 7.6 डिग्री रहा। वहीं अनूपपुर के अमरकंटक में 8.4 और उमरिया में 8.5, बैतूल में 9 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड-रीवा में 9.1 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 9.5 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
आज मंगलवार को 18 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर और छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, शहडोल, शाजापुर, बैतूल, सीहोर, मंडला, रीवा, देवास, मैहर और मऊगंज में शीतलहर चलेगी। वहीं बालाघाट के तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

