MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई के बाद भी बरसात का दौर जारी है। प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते अगले चार दिन तक बारिश और गरज चमक के आसार है। 29 और 30 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी हिस्से के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। एमपी में 6 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में डिप्रेशन बना है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस वजह से अगले चार दिन तक बारिश की संभावना है। आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का येलो अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: छठ पर्व का आखिरी दिन, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, मोहन कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, एमपी समेत 12 राज्यों में वोटर लिस्ट अपडेशन अभियान
वहीं 29 अक्टूबर को उत्तरी व पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। 30 अक्टूबर को भी पूर्वी हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल बीते सोमवार को उज्जैन-ग्वालियर समेत 13 जिलों में बारिश हुई। श्योपुर में लगातार दूसरे दिन 2.2 इंच पानी गिरा। दतिया में करीब 1 इंच पानी गिरा, जबकि ग्वालियर, रतलाम और सीधी में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई।
ये भी पढ़ें: MP Anganwadi Bharti 2025: एमपी में बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने दिए ये निर्देश
एमपी में 6 नवंबर के बाद ठंड बढ़ेगी। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय है। जब यह सिस्टम लौट जाएगा तब बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में 6 नवंबर के बाद से ठंड का असर बढ़ जाएगा। नवंबर के दूसरे हफ्ते में तापमान में गिरावट आएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

