Today MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश का दौर जारी है। एमपी में आने वाले दो दिनों तक पानी गिरने की संभावना है। प्रदेश के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी है। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला। एमपी के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सक्रिय है। जिससे हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है। दो दिन पानी गिरने की संभावना है। वहीं 9 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक और 10 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: आज से दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, वन्यजीव सप्ताह का समापन, राजधानी में डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया पसार रहा पैर

आज इन जिलों में अलर्ट

प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। भोपाल में 16 साल बाद दो घंटे में ही रिकॉर्ड ढाई इंच पानी गिरा। सोमवार को भोपाल, रायसेन, हरदा और गुना में भारी बारिश दर्ज की गई। आज मंगलवार को उज्जैन, राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी में पानी गिरने की संभावना है। टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दिन लौट जाएगा मानसून

मानसून ने 16 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक दी थी। एमपी के 12 जिलों उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, मंदसौर, भिंड, गुना, आगर मालवा, दतिया, रतलाम और नीमच में मानसून की विदाई हो गई है। वहीं अशोकनगर और राजगढ़ के कुछ हिस्से से भी मानसून विदा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों से 10 से 12 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H