अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेशभर के भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, संभाग, जिला कार्यालय मंत्री और कार्यालय प्रभारियों की बैठक हुई। जिसमें चुनाव की तैयारी और ऑडिट की स्थिति को लेकर मंथन किया गया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय ऑडिटर वेनी थापर समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि एमपी बीजेपी के सभी कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारियों की बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय और कोषाध्यक्ष महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिस प्रकार से आईटी और सोशल मीडिया को हमने पारंगत बनाया है, उसके लिए यह सब किया जा रहा है। हिसाब-किताब की तकनीक और बारीकियों को समझने और समझाने के लिए यह बैठक की गई। बीजेपी हमेशा अपनी तैयारी में रहती है, इसलिए यह व्यवस्थात्मक पहलू हैं।
नशे को लेकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कही ये बात
नशे को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसको नशा ही दिखता हो तो क्या कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भी काम करो, गोविंद सिंह जी थोड़ा बढ़िया काम भी देख लें, उनकी सरकार में जो चलता था वो नहीं दिखता था।
कमलनाथ के ट्वीट पर किया पलटवार
कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 महीने झूठ, छल और कपट की सरकार चली। जिसे प्रदेश की जनता ने देख लिया है। अब जनता झूठी घोषणाओं पर नहीं चलने वाली है।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि हमने वृद्धावस्था पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया और हम इसे 1000 रुपये करने जा रहे थे। सौदेबाज़ी से हमारी सरकार गिरा दी गई और बुजुर्गों का 1000 रुपये महीने पेंशन का हक़ मारा गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये महीना करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक