शब्बीर अहमद,भोपाल। आज नौपता शुरू हो गया है. लेकिन मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में यलो अलर्ट जारी हुआ है. तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान सीधी जिले में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

एमपी पंचायत चुनावः सरपंच, पंच, जनपद अध्यक्ष और सदस्य के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने दी थी 25 मई तक डेडलाइन

मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, चंबल और नर्मदापुरम संभागों के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, धार, उज्जैन, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत: भूसा भरने के दौरान करंट की चपेट में आया भाई, बचाने गए दूसरे भाई की भी चली गई जान, पसरा मातम

मध्य प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट आई है. शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य, भोपाल. इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज हुआ है.

भोपाल की जामा मस्जिद का सर्वे कराएगी सरकार! पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- भारत लोकतांत्रिक देश, इस तरह के कोई तथ्य हैं, तो कराएंगे सर्वे

ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम और शेष संभागों में जिलों में सामान्य से काफी कम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सीधी में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, सागर, जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम के संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. बाकी शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus