शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पीपीई मॉडल पर मृदा परीक्षण किया जाएगा। इससे किसान भाइयों और लाखों नौजवानों को फायदा मिलेगा। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से मुलाकात पर आभार जताया हैं। इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट के फैसले पर कांग्रेस के सवाल का पलटवार भी किया है।

कृषि मंत्री ऐदल सिंह ने कहा कि ज़िला स्तर पर प्रयोगशाला में कृषि के छात्र मृदा परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे। हमारे किसान भाइयों और लाखों नौजवानों को फायदा मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में पास हो गया है, इसका रोस्टर हमने पहले ही तैयार कर लिया था। एक पौधा मां के नाम अभियान पर कृषि मंत्री कंसाना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच और पहल हैं, उसी के अनुरूप हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम सभी लोग एक पौधा लगाएं। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन से लेकर पंचायत स्तर तक के अधिकारियों की होगी।

दिल्ली में CM मोहन ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात: उज्जैन सिंहस्थ के लिए मांगा विशेष सहयोग, राज्यमंत्री वी सोमन्ना और राज भूषण चौधरी से भी की भेंट

कांग्रेस पर साधा निशाना

विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस की सरकार को घेरने की रणनीति पर कहा कि कांग्रेस सरकार को किन मुद्दों पर घेरेगी ? हमारी सरकार किस मामले में पीछे है, हम हर मामले पर आगे हैं। जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है और विपक्ष के पास घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। विधायक, मंत्रियों के टैक्स न भरने के कांग्रेस के सवाल पर ऐदल कंसाना ने कहा कि हमारी सरकार का यह फैसला है, तो हम लोग टैक्स भरेंगे। लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह किसी भी मुद्दे पर सवाल खड़ा करती है। 20 साल की सरकार में भरे गए मंत्री और विधायकों के टैक्स वसूली की मांग पर भी पलटवार किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब तो उन पर भी टैक्स की वसूली होनी चाहिए।

महिलाओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री: अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- जेई साहब ये अंहाकर है, लोड कम तो बिल ज्यादा क्यों

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m