दिनेश शर्मा,सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. सागर जिले में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. उनके दौरे को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के गांवों की मिट्टी और सभी नदियों के जल से नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. संत रविदास का यह सबसे बड़ा मंदिर होगा.

ये है दौरा कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री के दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे नई दिल्ली एयरपोर्ट से पूर्वान्ह 11.50 बजे वायु सेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • दोपहर 1 बजे खजुराहो एयर पोर्ट पर उनका आगमन होगा. प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 1.05 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2.05 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आयेंगे.
  • मोदी बड़तूमा हैलीपेड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे.
  • प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे.
  • इसके बाद दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2.45 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेगे. मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे.
  • इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हैलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां से वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमें सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज की प्रेरणा देने वाले संत रविदास जी की विरासत को संजोने और संवारने का अवसर मिला है. इसी कड़ी में कल दोपहर बाद मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान सागर और धाना में उनके स्मारक स्थलों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. इसके अलावा राज्य की कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा.

बता दें कि सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे. उनके प्रस्तावित मध्य प्रदेश दौरे से एक दिन पहले इस मंदिर का 3-डी मॉडल भी सामने आया है. यह मंदिर नागर शैली में बनाया जाएगा.

संत रविदास मंदिर का 3D वीडियो जारी: कल PM मोदी रखेंगे आधारशिला, करीब 500 संत कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सागर जिले के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने ढाना गांव में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियों का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के मंच, हेलीपैड और गुंबद का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया.

संत रविदास मन्दिर एवं कला संग्रहालय परिसर विभिन्न सुविधाओं के साथ देश-विदेश के कई साधक, संशोधक और भक्तों को आकर्षित करेगा. आधुनिक संसाधन, प्रकाश, पेड़-पौधों से परिसर का वातावरण ज्ञान के साथ सुकून का अनुभव भी कराएगा. संत रविदास मन्दिर एवं कला संग्रहालय 101 करोड़ की लागत से 11.21 एकड़ भूमि में आकार लेगा. मध्य में 5500 वर्गफुट में मुख्य मन्दिर होगा, जिसे नागर शैली से बनाया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus