राकेश चतुर्वेदी/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में (Ruling party BJP) सत्ताधारी बीजेपी मिशन 2023 (BJP Mission 2023) की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (working committee meeting) की अंदर की बड़ी खबर (Big News) निकल कर आई है। चुनाव से पहले बीजेपी सबसे बड़ा दांव लगाएगी। इसी कड़ी में पार्टी के दिग्गजों को हितग्राहियों की लिस्ट सौंपी जाएगी। (MLA) विधायक, (Minister) मंत्री, सांसद (Member of parliament) और पदाधिकारी हितग्राहियों के घर पहुंचकर सर्वे (Survey) करेंगे। सर्वे में हितग्राहियों से पूछेंगे कि- फायदा मिल रहा है या नहीं? फायदा नहीं मिलने पर तुरंत भरपाई करेंगे। इसी तरह विकास यात्रा (Vikas yatra) के नाम पर भी सर्वे किया जाएगा। इसके लिए सभी दिग्गजों को टारगेट (Torget) दिया जाएगा।

Read More: दिग्विजय के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर MP में सियासी घमासानः केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने साधा निशाना, बोले- राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में एक कड़ी और जोड़ा

बैठक में मुरलीधर राव ने दो टूक कहा है कि टारगेट पूरा करने वाले नेताओं का ही भविष्य है। अगले 200 दिन 200 सीट जीतने का टारगेट तय किया है। विकास यात्रा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी होगी। मॉनिटरिंग के लिए बीजेपी इंटेलीजेंस टीम बनाएगी। उन्होंने नेताओं को सबसे बड़ा लाभार्थी कहा है। बोले कि बीजेपी ने आपको काफी कुछ दिया है। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने कहा कि पार्टी का पूरा फोकस युवाओं पर है। प्रदेश में 18 से 39 साल के 52 प्रतिशत युवा वोटर है। इस साल 30 लाख नए वोटर बने हैं।

Read More: मैं जा रहा हूं पापा..: मां से विवाद होने के बाद रिटायर्ड फौजी के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी, इधर ट्रक ने युवक को कुचला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus