कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। तैयारी में सत्ताधारी बीजेपी (MP BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress party) जुट गई है। प्रदेश (State) के किसी न किसी जिले (District) में दोनों पार्टी (Both party) की ओर से बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ओबीसी वर्ग (OBC categori) को साधने की जुगत में है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (Backward Classes Welfare Commission) के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही ओबीसी वर्ग की राष्ट्रीय संगोष्ठी (national seminar) आयोजित होगी। राष्ट्रीय संगोष्ठी (Jabalpur) जबलपुर, छिंदवाड़ा (Chhindwara) या भोपाल (Bhopal) में आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर की मौजूदगी में होगी। देश के कई राज्य से ओबीसी मुख्यमंत्री समेत नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग आयोजन करेगा। देश में ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर गहन मंथन होगा। पिछड़ा वर्ग आयोग के सर्वे में आंकड़े सामने आए है। प्रदेश में 48 प्रतिशत ओबीसी वर्ग मौजूद है। बालाघाट (Balaghat) में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग मौजूद है, दूसरे स्थान पर सिवनी फिर छिंदवाड़ा का स्थान आता है।

Read more- महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से लूट: होटल में घुसे 3 बदमाश, चाकू-कट्टे की नोक पर लूट ले गए सोने के जेवरात और कैश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus