इमरान खान, खंडवा। “पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती” यह बात आपने कई मर्तबा पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन इसका जीता–जागता उदाहरण देखने को मिला मध्यप्रदेश के खंडवा में। जहां बीजेपी की विधायक कंचन तनवे ने ग्रेजुएट होने के लिए बीएसडब्ल्यू की परीक्षा दी। उन्होंने एसएन कॉलेज एग्जाम सेंटर में वह अन्य छात्रों की तरह परीक्षा दी।
पढ़ाई के दौरान लड़ा था जिला पंचायत का चुनाव
खंडवा से वर्तमान विधायक कंचन तनवे को बीएसडब्ल्यू की पढ़ाई के दौरान जिला पंचायत का चुनाव लड़ना पड़ा था। हालांकि इस चुनाव से उनकी किस्मत भी पलट गई और वह चुनाव जीतकर जिला पंचायत की अध्यक्ष बन गई। इसके बाद भाग्य ऐसा चमका की बाद में बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया और वह भारी बहुमत से चुनाव जीतकर खंडवा से विधायक बन गईं।
विधायक के बाद अब बनेंगी ग्रेजुएट
विधायक बनने के बाद भी कंचन तनवे ने पढ़ाई छोड़ी नही। डिग्री को आगे जारी रखते हुए उन्होंने आज बीएसडब्ल्यू की परीक्षा दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, मैं सभी युवाओं और खासकर बच्चियों से कहना चाहती हूं कि अगर किसी कारण से आपकी पढ़ाई छूट गई है, तो बाद में उसे पूरी करने की कोशिश जरूर करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक