सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार का पहला बजट जुलाई में आ सकता हैं। बजट को लेकर अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। फरवरी में अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान प्रस्तुत किया था। द्वितीय अनुपूरक बजट में कुछ नई योजनाएं शामिल की गई थी। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर अंशदान विभागों को रखना होगा।

डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट जुलाई में प्रस्तुत होगा। वित्त के साथ-साथ अन्य विभाग भी इसकी तैयार में जुट गए हैं। सभी से मई के अंत तक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। इस बार बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने पूर्ण बजट प्रस्तुत न कर एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था।

MP में आचार संहिता के बीच राहत: कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, भर्ती, ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत इन कामों पर रोक बरकरार

जुलाई 2024 तक के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसमें किसी तरह कर संबंधी नए प्रस्ताव और व्यय के नए मद सम्मिलित नहीं किए। द्वितीय अनुपूरक बजट में कुछ नई योजनाएं शामिल कर ली गई थीं। अब विभागों ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से कहा कि आवश्यक व्यय के प्रविधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किए जाएं। केंद्र सरकार के अनुसार महंगाई भत्ता और राहत के लिए बजट स्थापना व्यय में रखें। इसकी गणना ठीक से कराएं, ताकि कोई समस्या न आए।

निगम की वर्दी पर सियासत: रिमूवल कर्मचारियों को दी सेना से मिलती-जुलती वर्दी, कांग्रेस ने अपमान का लगाया आरोप, कमिश्नर ने कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H