शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तोहफा दिया है। दरअसल, एमपी सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है। स्कीम के तहत हर महीने की 10 तारीख को राशि जारी होती है, लेकिन प्रदेश की आधी आबादी बहनों के खाते में चार दिन पहले ही राशि ट्रांसफर कर दी है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही डॉ मोहन यादव की सरकार ने बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर की है। एमपी सरकार ने योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत 1250 रुपए लाभार्थी बहनों के खाते में भेज दिए गए है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी है।
आचार संहिता खत्म: चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए बहुत खास है…महिला सशक्तिकरण की पर्याय लाड़ली बहना योजना की 13वीं किश्त आज बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। मैं लाड़ली बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
आपको बता दें कि पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 में राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपए मिलते हैं।
स्कीम के नियम के तहत, हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन बीते कई महीनों से किस्त समय से पहले जारी की जा रही है। इस बार भी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने और आचार संहिता खत्म होते ही 13वीं किस्त बहनों के खाते में भेज दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक