अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थापना दिवस कार्यक्रम में लंगूरों ने जमकर आतंक मचाया। धमाचौकड़ी करते हुए वहां मौजूद लोगों को उड़कर लातें मारी। साथ ही अतिथियों और छात्रों पर भी झपट्टा मारने लगे। जिससे सभी दहशत में आ गए। 

यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! पति से विवाद के बाद घर से निकली महिला को जाल में फंसाया, फिर डेढ़ लाख में कर दिया सौदा 

दरअसल, बैतूल के जेएच महाविद्यालय में मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान कुछ लंगूर वहां अचानक पहुंच गए और उधम मचाने लगे। उन्हें देखते ही छात्रों और अन्य लोगों में दहशत फैल गई। 

यह भी पढ़ें: 70वें स्थापना दिवस पर खंडवा को मिली सौगात: CM डॉ. मोहन यादव ने की ओंकारेश्वर अभ्यारण्य की घोषणा, एमपी की होगी 27वीं सेंचुरी

लंगूर कार्यक्रम में आए अतिथियों और छात्रों पर झपटने लगे। जिससे लोग काफी देर तक दहशत में रहे। बड़ी मुश्किल से उन्हें कार्यक्रम स्थल से खदेड़ा गया। इस घटना के बाद छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H