राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 435 मिली मीटर यानी 37.3 इंच… यह मध्य प्रदेश में मानसून सीजन की औसत बारिश का आंकड़ा है, और प्रदेश में बारिश इस आंकड़े को छू चुकी है। यानी प्रदेश में मानसून सीजन की पर्याप्त बारिश हो चुकी है। इधर, प्रदेश में बने सितंबर माह के सबसे स्ट्रांग सिस्टम से आज 21 जिलों में झमाझम जबकि सात जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। इस बारिश के साथ ही प्रदेश का टैंक औसत बारिश के आंकड़े से ओवरफ्लो हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में इस बार मानसून ऐसा मेहरबान हुआ कि बारिश के औसत आंकड़े का टैंक फुल हो गया है। मानसून सीजन यानी जून से सितंबर माह तक प्रदेश में 37.3 इंच होने वाली औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है। वहीं 10 सितंबर तक प्रदेश में 34 इंच ही सामान्य बारिश होना थी। यानी अब तक की सामान्य बारिश से प्रदेश में 4 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: प्रदेश में आफत की बारिश, 28 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, यहां सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

28 जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश में दो दिन से एक्टिव हुआ सितंबर महीने के सबसे स्ट्रांग सिस्टम से पूरा प्रदेश तरबतर है। सिवनी में बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए आज सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। आज विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित 21 जिलों में भारी बारिश होगी।

सिवनी में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश

मंगलवार को सिवनी, बालाघाट, इंदौर, भोपाल सहित करीब दो दर्जन जिलों में भारी बारिश हुई। बालाघाट, मंडला-सिवनी में लोग बाढ़ में फंस गए। सिवनी में 9 घंटे में रिकॉर्ड 6.3 इंच बारिश हुई। हालात बिगड़ते देख आज सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: ‘भारत ने की थी अमेरिका की खोज’: मोहन सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, वास्कोडिगामा और कोलंबस वाले दावे को बताया गलत

मंडला में सबसे अधिक बारिश

सबसे अधिक बारिश मंडला जिले में 50.41 इंच दर्ज हुई। 49.35 इंच के साथ सिवनी जिला दूसरे नंबर पर है। श्योपुर में 46 इंच और डिंडोरी में 45 इंच से बारिश हुई है। करीब 45 इंच बारिश के साथ भोपाल पांचवें नंबर पर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m