राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब महिलाएं रात में भी काम कर सकेंगी। एमपी विधानसभा मानसून सत्र में श्रम संशोधन विधेयक पारित किया गया। वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। अब कल बुधवार को इस पर चर्चा होगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू की गई है। विधायकों ने सदन में कई सवाल पूछे। वहीं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रम विधियां संशोधन विधेयक पेश किया। जिसे सदन में पास किया गया। इस विधेयक के पास होने के बाद अब मध्य प्रदेश में रात में भी महिलाएं काम कर सकेंगी। एमपी के वित्त मंत्री व डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने साल 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। अब कल बुधवार को सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session 2025: कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर की जमकर नारेबाजी, सदन से किया वॉकआउट, विधानसभा में भी इन मुद्दों की भी रही गूंज
12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगी, जो 8 अगस्त तक चलेगी। 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। 2 अगस्त शनिवार और 3 अगस्त रविवार को अवकाश रहेगा। इस सत्र में कई विधेयक और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: खंडवा को जबलपुर की बजाय इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग, संसदीय कार्य मंत्री और कमलनाथ ने किया समर्थन, सीएम डॉ मोहन ने कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें