शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्री विजय शाह को लेकर बवाल मच गया। विपक्ष ने विजय शाह को सदन से बाहर करने की मांग की। विपक्ष ने कहा कि जिसने हमारी सेना का अपमान किया, उसे सदन से बाहर किया जाए। साथ ही शाह इस्तीफा दो के नारे लगाए और आसंदी के पास पहुंचकर धरना दिया। वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष को पाकिस्तान और चीन का दलाल बताया है। सदन में भारी हंगामे के बीच कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस्तीफा दो के लगाए नारे
एमपी विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन मंत्री विजय शाह को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गैस राहत से जुड़ा सवाल किया। इसका जवाब देने के लिए मंत्री विजय शाह खड़े हुए। इस पर विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। विजय शाह इस्तीफा दो के नारे लगाए और आसंदी के पास पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार, बढ़ाया SIT जांच का दायरा
सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर लगाए देश विरोधी होने के आरोप
वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष पर देश विरोधी होने के कई आरोप लगाए। सत्ता पक्ष ने विपक्ष को पाकिस्तान और चीन का दलाल कहा। इन सब के बीच मंत्री विजय शाह मुस्कुराते हुए नजर आए। सदन में गहमागमही देख विधानसभा की कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: इस्तीफा देंगे मंत्री विजय शाह? कर्नल सोफिया के मामले संगठन सख्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें