राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज खाद के मुद्दे को लेकर सियासत हुई। जहां भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। MLA के सवाल पर मंत्री ने सदन में जानकारी देते हुए उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास किया। लेकिन विधायक उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।

अधिकारी करते हैं खाद आवंटन में गड़बड़ी

बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने खाद समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा, जब किसान को जरूरत होती है, तब निजी दुकानदारों को खाद दिया जाता है। जब कम जरूरत होती है तो सहकारी समितियों को दिया जाता है। अधिकारी खाद आवंटन में गड़बड़ी करते हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

कृषि मंत्री बोले- खाद की कोई समस्या नहीं

बीजेपी विधायक के सवाल पर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि एमपी में खाद की कोई समस्या नहीं है। 14 लाख मीट्रिक टन खाद सरकार के पास आया, जिसमें से 12 लाख मीट्रिक टन किसानों को दिया गया। कृषि मंत्री के जवाब से बीजेपी और कांग्रेस के विधायक संतुष्ट नहीं हुए। 

सिंगरौली में एक भी सरकारी बैंक नहीं

प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक रामनिवास शाह ने सिंगरौली जिले में सहकारी बैंक नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सिंगरौली को जिला बने 17 वर्ष हो गए, लेकिन सहकारी बैंक नहीं है। सिंगरौली से 120 KM दूर जाना पड़ता है। 

मंत्री ने क्षेत्रीय शाखाएं खोलने की कही बात 

विधायक के सवाल पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बैंक खोलने का अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं नाबार्ड के पास है। प्रदेश में जिलों की संख्या 55 है लेकिन बैंक 38 ही हैं। जिन जिलों में जिला सहकारी बैंक नहीं है वहां हम क्षेत्रीय शाखाएं खोलेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H