राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। IMD ने आज भी कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर, उज्जैन, श्योपुर कलां, भिंड, दतिया में झमाझम बारिश हो सकती है। इधर, पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के 21 जिलों में 11 से 15 अगस्त के बीच बारिश नहीं होगी। यहां मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: विश्व आदिवासी दिवस आज, डिप्टी CM नि:शुल्क सोनोग्राफी सुविधा का करेंगे शुभारंभ, BJP की बैठक, भिंड में कांग्रेस का प्रदर्शन, नागपंचमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून की रफ्तार थम जाएगी। सिवनी, भोपाल, मंडला, इंदौर, दतिया, जबलपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर और गुना सहित कई जिलों में हल्की बारिश होगी। यहां गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के पास चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। लेकिन यह कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित नहीं होगा। इस वजह से प्रदेश में कुछ दिनों तक हल्की वर्षा ही होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m