MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून टर्फ सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिससे तेज बारिश का दौर थम गया है, कई जिलों में धूप खिल गई है। IMD के मुताबिक, 15 सितंबर के बाद एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा। वहीं आज बुधवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में मानसून टर्फ ऊपर से गुजर रही है। 15 सितंबर के बाद एक स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होगा। आज जिन जिलों में बारिश होने का अनुमान है, उनमें मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट शामिल है। यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: आज कोलकाता दौरे पर CM डॉ मोहन, इन्वेस्टर मीट में होंगे शामिल, उज्जैन में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, भोपाल में बिजली रहेगी गुल, दिवाली-छठ पर स्पेशल ट्रेनें
मंगलवार को 11 जिलो में पानी गिरा। भोपाल में ढाई घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई। बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ने के बाद भदभदा डैम का एक और गेट खोला गया। वहीं सागर में सवा इंच और छिंदवाड़ा-मलाजखंड में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सतना, डिंडोरी, सीधी, उमरिया और रायसेन में भी हल्की बारिश का दौर रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें