मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में बोर्ड (MP Board examination) की परीक्षाएं जारी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। इसी बीच प्रदेश के मुरैना जिले (Morena) से बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक (Paper leaked) का मामला सामने आया है। जहां कक्षा 10वीं का विज्ञान (Science) पेपर लीक हुआ है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी जांच के बाद जवाब देने की बात कह रहे है।
जोरा में सेंट्रल एकेडमी परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल का पेपर आउट होने की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर रात से ही कक्षा दसवीं का पेपर वायरल हो रहा है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.com) इस वायरल प्रश्न पत्र की पुष्टि नहीं करता है। वहीं कलेक्टर अंकित अस्थाना (Collector Ankit Asthana) मौके पर पहुंचे है। जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम अरविंद माहौर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में पेपर लीक का मामला सामने आया चुका है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी माना कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने कहा था कि थाने (Police Station) से लेकर स्कूल (School) पहुंचने के बीच में पेपर लीक हुए। पेपर लीक का मुद्दा सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है। विधानसभा सत्र में भी इस मामले पर जोरदार हंगामा हो रहा है।
MP Breaking: बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक, कक्षा 12 वीं की अंग्रेजी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल
मुरैना जिले में इसके पहले भी अंग्रेजी का बारहवीं कक्षा का पेपर लीक हुआ था। सोशल मीडिया के व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में पेपर वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं एक के बाद एक पेपर लीक होने की खबर से माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता और विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक