मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक आवासीय स्कूल की 60 फीसदी छात्रा छात्राओं को फेल कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रावास अधीक्षका और प्राचार्य पर जनबूझकर फेल करने की शिकायत की है। उन्होंने रिजल्ट में सुधार नहीं होने पर संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
कलेक्ट्रेट पहुंची छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल की प्राचार्या लगातार प्रताड़ित करती है। हमने उनकी शिकायत कई बार कर दी। इससे रंजिश निकालते हुए प्राचार्य ने पूर्व में जारी हुए रिजल्ट से छेड़छाड़ कर लगभग 60 फीसद छात्र-छात्राएं को फेल कर दिया है। अगर रिजस्ट में सुधार नहीं हुआ तो हम सब धरने पर बैठ जाएंगे। मंगलवार को कलेक्टोरेट जनसुनवाई में यह शिकायत लेकर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय महाराजपुरा के एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राए पहुंचे थे। छात्र सौरभ अर्गल, रविंद्र बघेल, राहुल बसेड़िया, सुनील, संजना सहरिया, निर्मल, अजय आदि ने बताया, कि उनके स्कूल की प्राचार्य आशा सिंह कटियार प्रताड़ित करती हैं।
Read More: दमोह धर्मांतरणः आयोग की कार्रवाई के खिलाफ मसीही समाज लामबंद, बाइबिल के अपमान का लगाया आरोप
हमने उनकी शिकायत 2 अगस्त 2022, 29 नवंबर 2022, 13 दिसंबर 2022 और फिर 24 मार्च 2023 को कलेक्टर व अन्य अफसरों से की थी। इसके बाद प्राचार्य का तबादला श्योपुर जिले के गिरधरपुर में हो चुका है, लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि 4 अप्रैल को जो रिजल्ट बोर्ड पर चस्पा किया गया, उसमें बदलाव करके कक्षा 6, 7, 9 और 11वीं के 60 फीसद छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है। स्कूल के 10 व 12वीं के अधिकांश छात्र-छात्रा पास हुए हैं, क्योंकि उनकी कापियां बाहर जंची थी। छात्र-छात्राओं ने कहा, कि रिजल्ट में सुधार एवं 19 जून तक प्राचार्य को नहीं हटाया गया तो संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक