मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एकसात 7 महिलाओं की डिलीवरी होने से अस्पताल में स्टाफ और बिस्तर की कमी हो गई। अव्यवस्थाओं के बीच महिलाओं ने शिशुओं को जन्म दिया। हालांकि नर्स और आशा कार्यकर्ताओं की कुशलता से सभी जच्चा और बच्चे स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार 22 जुलाई शनिवार को रामपुर कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक साथ 7 महिलाओं की डिलीवरी होने से स्टाफ और बेड दोनों की कमी दिखी। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनूप यादव से बताया कि हमने बेड और स्टाफ की कमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आपूर्ति की जाएगी। जिससे आमजन मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। डॉ यादव ने बताया कि रामपुर कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड स्वीकृत हैं।

इसे भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की जान से खिलवाड़: साइन बोर्ड बनाने वाली कंपनी कर रही थी पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन

यहां कोई भी महिला डॉक्टर नहीं होने से डॉक्टर को भी असुविधा होती है। शनिवार को हुई सातों डिलीवरी में जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। उषा नर्स और आशा कार्यकर्ता मिथलेश की कुशलता से सातों डिलीवरी सफलतापूर्वक हुई है। ग्राम बेरखेड़ा में सड़क निर्माण नहीं होने से परिजन महिलाओं को डिलीवरी के लिए खाट पर लिटाकर आए थे। ग्रामीणों की शिकायत और प्रशासन के आश्वासन के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः हनुमान की प्रतिमा को मुस्लिम युवकों ने मारी लातः हिंदूवादी संगठन ने प्रतिमा का शुद्धिकरण कर मस्जिद के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus