मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां एक छात्रा 1 साल पहले लापता हो गई थी. लेकिन उसके रोल नंबर पर अन्य शख्स परीक्षा दे रहा था. इस पूरे मामले को खुलासा तब हुआ जब लापता छात्रा की बहन उसी कॉलेज में परीक्षा दे रही थी. इस दौरान उसने एक शख्स को लापता बहन के रोल नंबर पर एग्जाम देते नजर आया. जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया. वहीं इस मामले में पुलिस ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि 10 जुलाई 2023 को बिचौली निवासी वर्षा जाटव लापता हो गई थी. दूसरे ही दिन परिजनों ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने अपने स्तर पर बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला पाया. लापता छात्रा और उसकी छोटी बहन निशा महात्मा फुले कॉलेज के BSC की छात्रा हैं. दोनों बहनों की सेकंड ईयर की परीक्षा बीते शनिवार से शुरू हुई. एग्जाम सेंटर शहर के दाऊजी रोड स्थित SDMJ कॉलेज में था.
एग्जाम के दौरान छोटी बहन निशा ने वर्षा का रोल नंबर देखा. जिस पर कोई युवक परीक्षा दे रहा था. बाद में उसने इसकी जानकारी पिता और भाई को दी. दूसरे दिन परिजन कॉलेज पहुंचे और युवक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन कॉलेज संचालक ने जानकारी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन उसके बाद पुलिस ने भी मामले में कोई गंभीरता नही दिखाई.
परिजनों का कहना है कि मामले की जानकारी हमने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अब मास्टर ने हमको टीसी काट कर दे दी है. वह युवक अब तक दो परीक्षा दे चुका है. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही साफ झलक रही है. इस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक