मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में एक थाने की पुलिस का एक अलग तरह का कारनामा सामने आया है। (MP Police) थाना पुलिस की इस कारनामे के कारण पुलिस विभाग की छवि पर बट्टा लग रहा है। ऐसे ही कारनामों के कारण अन्य थाने और ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों न सिर्फ बदनामी होती है बल्कि जनता में गलत मैसेज भी जाता है। प्रदेश के एक थाने में जब्त वाहनों के कलपुर्जे निकालकर सरकारी वाहन में लगवा दिए गए है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग न सिर्फ लाइक कर एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि पुलिस एवं विभाग को लेकर गंदे कमेंट्स भी कर रहे है। वायरल वीडियो (Video viral) की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) नहीं करता है।

Read more: सुसाइड के पहले का वीडियो वायरलः पत्नी की मौत, पति गंभीर, मां-बाप, बड़े भाई और अपर कलेक्टर को बताया जिम्मेदार

मामला मुरैना जिले के जोरी गांव स्थित पुराना सिविल लाइन थाने का है जहां जब्तशुदा बोलेरो वाहन के कलपुर्जे निकालकर सरकारी वाहन (थाना की मोबाइल/ पेट्रोलिंग वाहन) में डलवाए जा रहे हैं। वीडियों में दिख रहा है कि जौरा रोड से दो पुलिस आरक्षक टीआई के नाम से दो मिस्त्री को लेकर आए। थाने में खड़ी जब्त बोलेरो से पंप और अल्टीनेटर निकालकर सिविल लाइन थाना मोबाइल शासकीय वाहन में डलवा रहे हैं। शासकीय वाहन में जब्त वाहन के कलपुर्जे डालते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा है। वाहन के पुर्जे निकलवा कर सरकारी वाहन थाना मोबाइल में डलवाए जाने मामले में संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

Read more: सतपुड़ा भवन अग्निकांड के बाद सबकः सरकारी भवनों में विद्युत उपकरणों की होगी जांच, PWD ने टीम का किया गठन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus