मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लाखों की लूट के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है. व्यापारियों ने पुलिस को 48 घंटे अंदर लूट पर्दाफाश करने का समय दिया है. अगर पुलिस निर्धारित समय में खुलासा नहीं करती है तो व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

व्यापारी मंडल के मुख्य संरक्षक रमेश गर्ग ने बताया कि जिले में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ दिनाें पहले सबलगढ़ में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस के हाथ अभी खाली हैं.

कट्टे की नोंक पर लूट: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख से अधिक कैश लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, वारदात CCTV कैमरे में कैद

ये है पूरा मामला

दरअरसल, सोमवार शाम को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अतुल ज्वैलर्स में तीन नबकापोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर काउंटर पर रखे 6 लाख से अधिक कैश लूट कर फरार हो गए थे. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने 48 घंटा को अल्टीमेटम दिया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H