मनोज उपाध्याय, मुरैना। वैसे तो चंबल (Chambal) किसी पहचान का मोहताज नहीं है, लेकिन अब इसकी पहचान अलग-अलग क्षेत्रों में होने लगी है। ऐसे ही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (world power lifting championship) में चंबल का लाल अब अपनी दम दिखाने जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) के रहने वाले कुलदीप दंडोतिया का चयन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुआ है। इस कामयाबी को लेकर खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने ट्वीट कर बधाई दी है।

दरअसल, जिले के देवरी गांव का रहने वाला पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी (power lifting athlete) कुलदीप दंडोतिया अब चंबल ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेगा। 26 मई को दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी (Sun City, South Africa) में वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल होनी है जिसमें मध्य प्रदेश की तरफ से कुलदीप दंडोतिया भाग लेगा और इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

VIDEO: ट्रेन में चढ़ रहे थे 2 महिला और पुरुष यात्री, तभी अचानक चलने लगी गाड़ी और फिर…

एशियन चैंपियनशिप में भी हुआ था सिलेक्शन

पिछले साल भी एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) के लिए कुलदीप का सिलेक्शन हुआ था लेकिन रेत माफिया (sand mafia) ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसके कारण उसका एक पैर पूरी तरह टूट गया, लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता गया और अपने हौसले को कायम रखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाई।

दिया तले अंधेरा: बगैर खंभे के बिजली कनेक्शन, बांस-बल्ली के सहारे झूल रहे तार, ग्रामीणों से वसूला जा रहा मोटा बिल, ADM बोले- जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

चंबल के लाल की इस कामयाबी के लिए सीएम शिवराज ने उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मुरैना के लाल कुलदीप दंडोतिया के वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिलेक्शन और 26 मई को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले प्रथम मुकाबले के लिए बधाई और शुभकामनाएं। आप अपने शानदार खेल से प्रदेश और देश को गौरवान्वित करें, बहुत- बहुत शुभकामनाएं!

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus