मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं व्यापारियों की गाड़ी को भी शातिर चोर निशाना बना रहे है। ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां प्लाई बोर्ड व्यापार से जुड़े कारोबारी की कार से लाखों रुपयों से भरा बैग पार कर दिया गया। मुनीम की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध उत्खनन का मामला: व्यवसायी दीपू सचदेवा को प्रशासन का नोटिस, 2 करोड़ 25 लाख बकाया राशि तीन दिन के अंदर जमा करने के निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार प्लाई बोर्ड के व्यापारी का मुनीम वसूली कर वापस ग्वालियर जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी गाड़ी पंचर हो गई। पंचर चेक करने मुनीम और उसका ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरे इसी दौरान अज्ञात चोर ने कार के अंदर रखा बैग उड़ा ले गया। घटना के तत्काल बाद मुनीम कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मुनीम के मुताबिक बैग में करीब 12-13 लाख रुपए थे।
स्कूली बच्चों को बांटने बाहर से मंगवाई यूनिफार्म, स्वसहायता समूह की महिलाओं को मिली थी बनाने की जिम्मेदारी, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई
वहीं चोरी किसने और कब की… किसी को कुछ पता नहीं चला। घटना का पता तब चला जब गाड़ी का पंचर चेक करने गाड़ी साइड पर रोकी गई। जब वापस गाड़ी में बैठने लगा तो बैग गायब था। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक