मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) से बड़ी खबर सामने आई है। जहां धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बताया गया कि दो माह पहले शहर के तपसी गुफा मंदिर की प्रॉपर्टी से जुड़ी दुकानों से किराए की अवैध वसूली (Illegal Recovery) के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके बाद बीती रात पुलिस ने जौरा खुर्द से दो लोगों को पकड़ा है।

सिविल लाइन थाना (Civil Line Police) प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि 3 नवंबर को तपसी गुफा की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने और फर्जी रसीदों के आधार पर दुकानों से किराया वसूली करने के चार आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 467, 468 और 472 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया था।

MP में घूसखोर पर लोकायुक्त की कार्रवाई: वनरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

पुलिस मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी रासबिहारी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसकी जमानत अभी तक नहीं हुई है। बीती रात पुलिस ने शेष 3 आरोपियों में से दो आरोपी पूर्व जिला मंत्री बीजेपी नेता अशोक यादव और पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव उर्फ शोला को जौरा खुर्द स्थित उनके निवास से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति शहर के चर्चित लोग हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी चर्चा में रही। दोनों को आज जिला न्यायालय (District Court) में पेश किया जाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा MP पुजारी संघ: बोले- उन पर अंकुश लगाया तो 50 हजार पंडित सड़कों पर उतरेंगे, बागेश्वर धाम के समर्थन में किया प्रस्ताव पास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus