मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाले मतदाताओं के साथ मारपीट की है। मारपीट में दो वोटर घायल हो गए। पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरी घटना मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र के पुरा गांव की है। जहां मतदान क्रमांक- 216 रायचंद के पूरा में मतदान करते समय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वालों मतदाताओं से मारपीट की। इस घटना में दो वोटर घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायल अवस्था में थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोरसा अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया गया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि चंबल अंचल ऐसा क्षेत्र है जहां चुनाव को लेकर लोगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई रहती है। विधानसभा चुनाव से लेकर आमसभा चुनाव के दौरान यहां मारपीट के मामले कई बार सामने आए हैं। कई क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होता है, लेकिन कुछ ग्रामीण जगहों पर गोली चलने, हत्या और छुटपुट मारपीट की घटना हर चुनाव में देखे गए हैं।
ग्वालियर में मतदान के दौरान मारपीट
ग्वालियर शहर के पिछोर कस्बे के वार्ड क्रमांक-1 में मतदान के दौरान महाराज सिंह कुशवाहा का गुड्डी पटसारिय सहित अन्य लोगों से चुनाव को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद उन्होंने महराज कुशवाहा पर सरिए से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पिछोर थाना पुलिस ने उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक